Posts

HPSSC Hamirpur Recruitment New Rules

 माचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर अब अपनी भर्ती के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जो कि 20 से अधिक विभिन्न विभागों के भर्ती नियमो की प्रक्रिया मैं किया जाएगा। इसे  भर्ती नियमों में बदलाव की प्रक्रिया से संबंधित प्रस्ताव स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड हमीरपुर ने सरकार को भेज दिया है। इस खबर की पुष्टि अमर उजाला ने की है। जिसमें जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों के लिए  एक श्रेणी के लिए समान नियम बनाए जाएंगे। जो की आयु और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित होंगे। News Source :  Snow Study Himachal

How to Apply online HPSSC Hamirpur and Create login id Password। आप HPSSC हमीरपुर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हो

Image
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर मैं आई 1000 से अधिक निकली वैकेंसी के लिए आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से कैसे आवेदन कर सकते हैं और यूजर आईडी पासवर्ड लॉगिन आईडी कैसे बना सकते हो। आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने हैं लॉगइन आईडी और यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट करने का तरीका आपके फोन में गूगल क्रोम या फायरफॉक्स सर्च ब्राउज़र होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल फोन में दोनों में से कोई नहीं है तो आप किसी एक को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको दोनों में से किसी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है, उसके बाद राइट साइड पर टॉप कॉर्नर पर क्लिक तीन बटन पर क्लिक करके नीचे जाकर टेक्स्ट ऑफ साइट को ओपन कर लेना है।  उसके बाद आपने गूगल सर्च ब्राउज़र में hpsssb.hp.gov.in  सर्च करना है उसके बाद आपने साइन अप के बटन पर क्लिक करना है। साइन अप का बटन आपको राइट साइड टॉप कॉर्नर पर मिल जाएगा। उसके बाद आपने अपना नाम अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और यूजरनेम, पासवर्ड क्रिएट करना है। यू सरनेम आप अपनी मेल आईडी भी रख सकते हैं। यह तो अपने नाम के बाद एट लगा के 123 लिख सकते हैं उदहारण ROSHANI@123 ध्या

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में शनिवार 28 दिसम्बर को HPPSC शिमला और HPSSC हमीरपुर सहित ये बड़े फैसले लिए गए। ।

Image
शनिवार 28 दिसम्बर 2019 को हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग मैं कुछ अहम फैसले लिए गए है। जिसमें प्रमुख हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला और हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ आयोग हमीरपुर में ली जाने वाली भर्ती परीक्षा से संबंधित लिया गया है। कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि अब HPPSC शिमला और HPSSC हमीरपुर की किसी भी भर्ती मैं महिलाओं से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी उनके लिए भर्ती परीक्षा को निशुल्क कर दिया गया है। अभी तक HPPSC शिमला और HPSSC हमीरपुर के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा प्रतियोगिता की फीस 100 रुपये से ले 1500 रुपये तक थी। अब कैबिनेट के इस फैसले के बाद महिलाओं को कोई भी फीस नहीं देनी होगी। कैबिनेट ने अपने सुचारू कामकाज के लिए पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 174 पदों को भरने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही कैबिनेट ने कार्मिक विभाग में HPPSC से सीधी भर्ती के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 10 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक में सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 और 10 के सभी सामान्य श्रेणी के छात्रों को मुफ्त पाठ्य

हिमाचल में एनएचपीसी की बैरा स्यूल जल विद्युत परियोजना की 60 मेगावाट इकाई का नवीनीकरण BHEL इंडिया के द्वारा किया गया

Image
बैरा सियुल हिमाचल प्रदेश का पहला जल विद्युत जल विद्युत बिज़ली NHPC का पहला हाइड्रो स्टेशन है जिसे नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए लिया भेल इंडिया के द्वारा गया है। भेल ने चंबा डिस्ट्रीक में स्थित हाइड्रो पावर स्टेशन की तीन इकाइयों के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण के लिए ठेके की बोली को जीता था। हिमाचल प्रदेश में संचालित इंजीनियरिंग फर्म BHEL ने शुक्रवार को कहा कि उसने हिमाचल प्रदेश में एनएचपीसी की 180 मेगावाट की बैरा स्यूल पनबिजली परियोजना की पहली पुनर्निर्मित 60 मेगावाट इकाई शुरू कर दी है। अन्य दो इकाइयों का आधुनिकीकरण और नवीनीकरण निष्पादन के विभिन्न चरणों में है। परियोजना में भेल के कार्यक्षेत्र में टर्बाइन और सहायक, गवर्नर, जनरेटर और नियंत्रण और निगरानी के महत्वपूर्ण भागों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, प्रतिस्थापन और कमीशन शामिल हैं। परियोजना का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण बेहतर संयंत्र उपलब्धता और उपकरणों के जीवन विस्तार (लोंग लाइफ) के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा, आउटपुट क्षमता और दक्षता में सुधार का परिणाम देगा। कंपनी वर्तमान में 6,000 मेगावाट से अधिक की हाइड्रोपावर परियोजनाओं

HPPSC Shimla Himachal Pradesh Allied Services 2019-20 Recruitments Examination Notifications Out for 74 Vacancies

Image
Thursday 26 December 2019 Himachal Pradesh Public Service Commission Shimla Invited application For the 74 vacancies of Himachal Pradesh Subordinate Allied Services 2019. In these 74 post are filled in Election department, Cooperation, Industrial and Panchayti Raj Department. Interested Candidates can apply online for these post up to 15-01-2020. LAST DATE FOR RECEIPT OF DOWNLOADED APPLICATIONS ALONGWITH REQUISITE DOCUMENTS up to 00/01/2020 Number of Post: 1. Cooperation Inspector/Inspector (Audit) Cooperative Societies (Contract basis) = 43 [UR=09, EWS = 04, UR WFF = 01, S.C. =13, SC BPL =01, S.T. = 01, S.T.BPL= 01, OBC =10 & OBC BPL =03] 2. Election Election Kanungo (Contract basis) =20 [UR.=07, UR (WFF)=01, SC (UR) =05, SC (BPL) =02, ST (UR) =01, OBC (UR) = 03, EWS =01] 3. Industries Extension Officer (Contract basis)= 09 [UR =04 & SC=05] 4. Panchayati Raj Panchayat Inspector (Contract basis)= 02 [UR=01 & S.T. of H.P.=01]  Total = 74 Vacanci

अटल रोहतांग, दुनिया की सबसे लंबी पर्वत सुरंग, को आज प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया।

Image
हिमाचल प्रदेश में रोहतांग सुरंग जो की मनाली ज़िला कुल्लू में रोहतांग पहाड़ी के नीचे से बनाई गई है। ये दुनिया की सबसे लंबी पहाड़ी सुरंग है, य़ह सुरंग लेह और मनाली के बीच सड़क की दूरी को एक तरफ जाने को 22 घंटे से कम करती है और यात्रा के समय को लगभग चार या पांच घंटे कम कर देगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 25 दिसम्बर 2019 बुधवार को अटल रोहतांग सुरंग को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह में अटल भुजल योजना का शुभारंभ किया। प्रधान मंत्री ने इस सुरंग को समर्पित करते हुए यह कहा कि ये सुरंग वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक उपहार है। अटल सुरंग पर्यटन और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों में से एक बहुत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरंग है। और ये सुरंग लेह और कारगिल मैं रहने वाले लोगों की किस्मत बदल देगी। रोहतांग दर्रे के नीचे से चीन की सीमा से लगे इलाके की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रणनीतिक सुरंग बनाने का निर्णय 3 जून, 2000 को लिया गया था। जब अटल बिहारी व

HPSSC Hamirpur Declared today Written Test of Fitter, Laboratory Assistant & Manual Assistant

Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur Declared today result of written test of Fitter 738 Post Code and Laboratory Assistant 608 Post Code and also Manual Assistant 707 Post Code HPSSC Hamirpur also out these three Post codes Final AnswerKeys Download Official PDF Notifications file from Below links  Download Fitter 738 Post Code Written Test Result PDF  Click Here Final AnswerKey  Click Here Download Laboratory Assistant 608 Post Code Written Test Result PDF  Click Here Final AnswerKey  Click Here Download Manual Assistant 707 Post Code Written Test Result PDF  Click Here Final AnswerKey  Click Here